Silli Ya Barf Paani Par Kaise Tair Laiti Hai,Ice ke Paani par tairne ka kya karan hai, How ice floats on water,
हेल्लो दोस्तों,,
आज फिर एक बेहतरीन सवाल के उत्तर के साथ हम हाजिर है की पानी की सतह पर बर्फ क्यों तैरती रहती है जबकि उसे उसके ठोस होने की वजह से पानी में डूब जाना चाहिए तो चलो आज इसी टॉपिक के बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे. !!
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- Chehre Par Jhurriya Padne Kya Karan Hai.?
- Gas Cylinder Aag kyu nahi pakdta jabki chulha jalta rehta hai.?
- Ambulance par Ambulance ulte likhe hone ka kya karan hai.?
Kya Karan Hai Ki Barf Paani Par Tairti Hai.?
पानी से भरे एक गिलास में बर्फ के कुछ टुकड़े डालकर अगर इसके खाली बचे भाग को पानी से लबालब भर दिया जाये तो देखने में ऐसा लगता है की बर्फ के पिघलने पर कुछ न कुछ पानी गिलास से निकालकर बाहर आ जाएगा लेकिन ऐसा हकीकत में नहीं होता , सारी बर्फ पिघल जाती है तब भी पानी गिलास में ही समाया रहता है !!
ठोस होने के बावजूद पानी में बर्फ तैरती रहती है यह देखकर आशचर्य तो होता ही है. लेकिन ये जानकार भी आपको आश्चर्य होगा की बर्फ पानी की तुलना में वजन में उससे हलकी होती है.
बर्फ पानी से हलकी होती है , 10 क़्वार्टर्स पानी के जम जाने पर इसका 11 क़्वार्टर्स बर्फ में बदल जाना इस बात को सिद्ध करता है की जमने के बाद पानी ज्यादा जगह घेरने लगता है और चुकी इसका घनत्व पानी के घनत्व से काम होता है,
अतः बर्फ पानी पर तैरती रहती है!!
इस तरह तैरती बर्फ का लगभग दसवाँ भाग हमेशा पानी की सतह के ऊपर निकला हुवा रहता है और ठीक इसी तरह बर्फ के पिघल जाने पर इसका दसवाँ भाग घटकर कम हो जाता है आपने कभी टेलीविज़न पर बर्फ की बड़ी बड़ी ग्लेसियर को पानी पर तैरते देखा होगा ऊपर से देखने पर ऐसा ही लगता है की बर्फ का कुछ ही भाग पानी की सतह पर है लेकिन पानी के भीतर बर्फ का बहुत विशाल भाग वहाँ मौजूद होता है!
यही कारण है कि बर्फ के पूरी तरह पिघल जाने पर भी गिलास में भरा हुआ द्रव उतनी ही जगह लेता है जितनी जगह इसने बर्फ की मौजूदगी में घेरी हुई होती है
अब तो बात समझ आ गई न की Why Ice Swims On Water.... और इसके पिघलने पर भी पानी उतनी ही जगह में कैसे समाया रहता है !!
तो अगर पोस्ट अच्छी अच्छी लगी तो आप इसे Facebook , twitter or GOOGLE PLUS पर शेयर करे
दरअसल सिर्फ आपके शेयर करने से होता ये हे की यहाँ ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिससे हमने भी नयी नयी पोस्ट डालने में संकोच न हो एंड फेसबुक पेज पर भी LIKE करे,
धन्यवाद!!
साथ ही इन्हे पढ़े :-

COMMENTS